रायसेन। जबलपुर- जयपुर नेशनल हाईवे-45 पर बाड़ी के नजदीक नागिन मोड़ पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटते ही उसमें विस्फोट हो गया, टैंकर के ड्राइवर-क्लीनर को बचने का मौका भी नहीं मिला, दोनों जिंदा जल गए। आग और धुआं कई किमी दूर तक फैल गया था। टैंकर से फैली आग से खेतों में बनी तीन झुग्गियां जल गईं।
यह टैंकर बड़ौदा से एलपीजी गैस लेकर जबलपुर जा रहा था, रविवार करीब दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ। आग को पांच जगह बरेली, बाड़ी, सुल्तानपुर, गोहरगंज और ओबैदुल्लागंज की फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर और मंडीदीप से फोम बुलाकर बुझाया गया। एएसपी केके खरपुसे के मुताबिक टैंकर चालक और क्लीनर पूरी जलने से मौत हो गई है।