भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मंगलवार को ड्रोन से भोपाल से 40 किमी दूर रायसेन जिले के गोहरगंज में दवाइयां पहुंचाई। अब ड्रोन से कुछ ही मिनट में दूर-दराज के इलाकों दवाइयां पहुंचाई सकेंगी। यह पहला ट्रायल एम्स के निदेशक डॉ अजय सिंह की मौजूदगी में किया गया, जो सफल रहा। एम्स भोपाल द्वारा इसके लिए ड्रोन के आपरेटर्स को दिल्ली में विशेष ट्रेनिंग दी गई थी।
मेघालय में 25 मिनट में 25 किमी दूर पहुंचाई थी दवा
ड्रोन से दुर्गम इलाकों में दवाइयां पहुंचाने का देश में सबसे पहला प्रयोग वर्ष 2021 में पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में किया गया था। यहां ड्रोन ने मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 25 किमी की दूरी 25 मिनट तय कर नोंगस्टोइन से मावेत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जीवनरक्षक दवाइयां पहुंचाई थीं। जिस ड्रोन के जरिए दवाओं को दुर्गम इलाके में भेजा गया उसे गुरुग्राम स्थित एक कंपनी ने बनाया था।