भोपाल : जेपी अस्पताल में आपरेशन नहीं होने पर किया हंगामा

भोपाल। जेपी अस्पताल में शनिवार को एक मरीज और उसके परिजनों ने ऑपरेशन नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। मरीज का आरोप था कि डॉक्टर आपरेशन के लिए उसके मेडिकल फि‍टनेस साइन नहीं कर रहे। यही नहीं मरीज ने डॉक्टर पर पैसों की मांग भी करने का आरोप लगाएं । वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मरीज को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह हंगामा ही करता रहा। इधर, डॉक्टर का कहना है कि मरीज का बीपी बढ़ा हुआ था, ऐसी स्थिति में ऑपरेशन करना संभव नहीं था।

जानकारी के मुताबिक कमलेश वर्मा नाम के व्यक्ति का दो दिन पहले दुर्घटना में हाथ फ्रेक्चर हो गया था। उस दौरान मरीज को कच्चा प्लास्टर बांध कर दो दिन बाद आपरेशन के लिए बुलाया था। कमलेश जब शनिवार को अस्पताल पहुंचा तो उसे आपरेशन से पहले मेडिकल फिटनेस कराने मेडिसिन विभाग भेज दिया। यहां डा. शाहवर अली ने कमलेश की जांच की तो उसका बीपी ज्यादा था। ऐसे में डॉक्टर ने उसे आपेशन के लिए अनफिट बता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400