कोलकाता। अकबर और सीता का मामला इन दिनों चर्चाओं में है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सीता के नाम पर आपत्ति जताते हुए कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की आज 20 फरवरी को सुनवाई होना है।
शेरनी का नाम सीता रखना निंदनीय
विहिप को शेरनी सीता के नाम पर आपत्ति है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में याचिकाकर्ता का कहना है कि शेरनी का नाम सीता रखना अतार्किक, निंदनीय और अपमानजनक है। माता सीता में हिंदुओं की गहरी आस्था है। शेरनी के लिए माता सीता के नाम के उपयोग से सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। विहिप का कहना है कि हमने राज्य के वन अधिकारियों से मुलाकात कर इन नामों को लेकर आपत्ति जताते हुए विरोध भी किया था। लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी तो फिर हमें अदालत की ओर रुख करना पड़ा।