रायसेन। भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर बरेली के पास छीद धाम मंदिर जोड़ के समीप सोमवार की सुबह इंदौर से बालाघाट जा रही बस के सामने अचानक गांव का एक बच्चा आ गया। बस चालक ने बच्चे को बचाने के प्रयास में बस को सडक़ के नीचे उतार दी। बस सडक़ से नीचे उतरकर वेयरहाउस मार्ग के लिए पड़ी मिट्टी में धंस गई और वहां पर गड़े पत्थर से टिक गई । किसी तरह बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। बस में तकरीबन 30 से ज्यादा जाती सवार थे जिन्हें चोंटे आई हैं।
ओवरटेक करते समय ट्राले में घुसा ट्रक, ड्राइवर की मौत
भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर सुबह ट्रक क्रमांक डीएल-11 एस -3668 जबलपुर से भोपाल की तरफ जा रहा था , तभी यह ट्रक आगे चल रहे ट्राले में पीछे से घुस गया । ड्राइवर भी उसमें फंस गया।जब तक बरेली पुलिस मौके पर पहुंची ।तब तक ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी । ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी ।तब कहीं जाकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे तक ड्राइवर के शव को बाहर निकाला जा सका । मृतक ड्राइवर की पहचान वसीम खान 32 साल निवासी भोपाल के रूप में हुई है। इस सडक़ हादसे में ट्राले का ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी को छोडक़र मौके से फरार हो गए हैं । पुलिस ने ट्राली को जब्त कर लिया है। बरेली थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया ओवरटेक के चक्कर में हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।। ट्राला का चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया । पुलिस ने ट्राले