अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने घर जलसा से तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां वह अपने जुहू स्थित आवास के अंदर बने मंदिर में प्रार्थना करते नजर आए। यह तस्वीरें हाल ही में उनके दूसरी बार अयोध्या राम मंदिर का दौरा करने के कुछ दिनों बाद सामने आईं। वह 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी मौजूद थे।
अपने नए ब्लॉग पोस्ट में, महानायक ने मंदिर की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, और उनमें से कुछ में उन्हें प्रार्थना करते हुए भी देखा गया। खूबसूरती से बनाए गए मंदिर में घंटियां, दीपक और फूलों की पंखुड़ियों के साथ कई मूर्तियां दिखाई देती हैं।
(Photo: Amitabh Bachchan/blog)
(Photo: Amitabh Bachchan/blog)
(Photo: Amitabh Bachchan/blog)