अस्पतालों में चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच एम्स भोपाल में सफल किडनी प्रत्यारोपण

भोपाल, 20 अगस्त. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध में चल रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बावजूद सोमवार को एम्स भोपाल में किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया। यह सफल प्रत्यारोपण यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाई।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने कहा कि सभी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद एम्स भोपाल मरीजों की सुविधा और उनके उपचार को लेकर बेहद संवेदनशील है, जिसके कारण हम प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे पा रहे हैं। इस किडनी प्रत्यारोपण में किडनी दाता और प्राप्त करने वाले दोनों ही ठीक तरह से रिकवर हो रहे हैं और दोनों को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी की जाएगी। यह प्रत्यारोपण लोगों में एक उम्मीद जगाने का काम करेगा और इससे अंगदान को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रोफेसर सिंह का मानना है कि अनेकों विषमताओं के बीच डॉक्टर का जो धर्म होता है वह है मरीजों की जान को बचाना, उनके स्वास्थ्य को बेहतर करना और इसी उद्देश्य को लेकर एम्स भोपाल आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *