दमोह । जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के मुडारी गांव में गुरुवार दोपहर को एक आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी और कढ़ी~ चावल खाने से बच्चो की तबियत खराब हो गई । पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने पर उन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी संजीव मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। बच्चों को उल्टी-दस्त और बेहोशी की हालत होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चों के परिजन ने बताया कि आंगनबाड़ी में 10-12 बव्वे थे। उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जैन ने खाने में पहले खिचड़ी दी इसके बाद कढ़ी और चावल। यह खाने के बाद बच्चो के पेट में दर्द होने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। यह जानकारी मिलने पर हम आंगनबाड़ी पहुंचे।
बच्चों की बीमार होने की खबर मिलने के बाद महिला बाल विकास के अधिकारी संजीव मिश्रा और अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंच गया। उनकी मौजूदगी में बच्चों का इलाज किया गया हालांकि इलाज के बाद बच्चों की हालत सामान्य है। महिला बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि यह फूड प्वाइजन से जुड़ा मामला है। मौके के लिए टीम भेजी है खाने की जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।