भोपाल। मंत्रि परिषद की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में वाहनों की खरीदी पर टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। निर्णय के अनुसार मेला से खरीदे गए वाहनों का आरटीओ ऑफिस उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी। उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी आरटीओ ऑफिस उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने तथा मेला प्रांगण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन बेच सकेंगे।
गौमाता के सम्मान के लिए शीघ्र निर्णय लिए जाएंगे
मंत्रि परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौमाता सडक़ों, हाईवे पर हादसे की शिकार हो जाती हैं। गौमाता सडक़ों पर न दिखें और उन्हें गौशालाओं अथवा सुरक्षित स्थानों में स्थान मिले। इसके अलावा गौशालाओं के लिए राशि और मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रबंधन से गौमाता के सम्मान में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। यदि गौमाता मृत्यु का शिकार होती है तो उनके सम्मानजनक दाह संस्कार की व्यवस्था होना चाहिए। इस संबंध में ग्राम पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम का दायित्व निर्धारित किया जाएगा। गौमाता के अवशेष कहीं अपमानित न हों इसके लिए समाधि अथवा उनके दाह संस्कार के लिए आवश्यक बजट आवंटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पशु पालन विभाग द्वारा इसी माह यह बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरों के महापौर और निकायों से जुड़े पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल किए जाएं। बैठक में गौ-शालाओं के बेहतर संचालन, गौ-पालकों द्वारा गौमाता के स्वतंत्र विचरण पर अंकुश, पुलिस द्वारा सहयोग प्राप्त करने और केंद्र सरकार से इस संबंध में अधो संरचनात्मक कार्यों के लिए राशि प्राप्त करने पर भी चर्चा हुई।