नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तरह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी बुधवार को नारी न्याय गारंटी का एलान करते हुए सरकार बनने पर देशभर की गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है, इस गारंटी को महालक्ष्मी गारंटी नाम दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने चार अन्य गारंटी भी दी है।
कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये सहायता, आधी आबादी-पूरा हक योजना के तहत केंद्र सरकार की नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को दिया जाएगा। शक्ति सम्मान योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और मिड मिल बनाने वाली महिलाओं के मानदेय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा। अधिकार मैत्री योजना के तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके अधिकार के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में पैरालीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी। सावित्रीबाई फुले हॉस्टल योजना के तहत सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे, और पूरे देश में इन हॉस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी।