भोपाल। वर्ष 2022 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा को जांच आयोग ने क्लीनचिट दे दी है। इसके बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने परीक्षा परिणाम के आधार पर ही चयनित पटवारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में लिखा है कि कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब गु्रप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही की जाए। मप्र जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी एक्स हैंडल पर दी है।
नियुक्ति शिवराज सरकार ने लगा दी थी
बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम 30 जून 2023 को घोषित किया गया था। इसके बाद परीक्षा में धांधली के आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के लाखों युवाओं ने प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन सौंपे थे। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश देते हुए नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। आरोपों की जांच के लिए जुलाई में जस्टिस राजेन्द्र की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया था। आठ माह तक चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।