टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में 22 फरवरी को भगवान श्री विश्वकर्मा जी का प्रकटोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। टीकमगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंदिर परिसर में मंगल भवन (शादी हाल) एवं बाउंड्रीवॉल के लिए 15 लाख रुपए विधायक निधि से मंजूर करने की घोषणा की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव जीपी विश्वकर्मा (सागर) एवं महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार सुरेश विश्वकर्मा (टीकमगढ़) ने ट्रस्ट में 45 पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की। इस दौरान समाज उत्थान के लिए जीवनभर कार्य करने वाले टीकमगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व. कैलाश लुकमान को मरणोपरांत समाजरत्न सम्मान एवं 2100 रुपए का चेक उनके पुत्र लखन लुकमान को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
12 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
कार्यक्रम में 10 वीं और 12 वीं कक्षा के वर्ष 2023 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। पीएससी से एई पद पर चयनित पीएचई विभाग टीकमगढ़ में पदस्थ श्रीमती ज्योति झा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त ब्रांच मैनेजर व महासभा के सलाहकार टीकमगढ़ को उत्कृष्ट समाज के लिए सम्मानित किया गया। बल्देवगढ़ के पचेर निवासी तुलाराम विश्वकर्मा और एमबीबीएस कर रही छात्रा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को बटियागढ़ दमोह के बद्रीप्रसाद (बाबा) विश्वकर्मा, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के सदस्य विनोद विश्वकर्मा एवं सागर के जीपी विश्वकर्मा ने संबोधित किया। टीकमगढ़ शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. पीएन विश्वकर्मा, तुलाराम विश्वकर्मा तहसील अध्यक्ष खरगापुर एवं ज्योति विश्वकर्मा टीकमगढ़ ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।