नई दिल्ली/ भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो जाएगी। 27 मार्च तक नामांकन जमा होंगे 30 मार्च नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।
मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल, बालाघाट, सीधी सीटों पर भी पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 20 मार्च बुधवार को यहां भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 मार्च को सीधी में लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा नामांकन जमा करेंगे। डॉ. मिश्रा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।
प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा से कांग्रेस पिछड़ी
मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक तीन सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए हैं। बाकी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 19 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होना था, लेकिन बैठक टल गई। अब यह बैठक 21 मार्च को होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। इधर भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खोलने के साथ ही प्रचार भी शुरू कर दिया है।