भोपाल। जिस परीक्षा केंद्र में बेटा कक्षा 10 वीं की परीक्षा दे रहा था, उसी में उसकी शिक्षिका मम्मी तैनात। बेटे को अच्छे नंबर दिलाने के लिए मम्मी ने ऐसा कारनामा किया कि शिक्षक से लेकर अफसर तक दंग रह गए। इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही परीक्षा केंद्र के 4 पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया और केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है।
मुंह पर स्कार्फ बांधकर उत्तरपुस्तिका जमा करने पहुंची
मामला दमोह जिले के सिंग्रामपुर परीक्षा केंद्र का सोमवार का है। इस परीक्षा केंद्र में आमघाट प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका अंजना राय की ड्यूटी थी। इसी केंद्र में शिक्षिका का बेटा आयन परीक्षा दे रहा था। सोमवार को परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षिका मुंह पर स्कार्फ बांधकर उत्तरपुस्तिका जमा करने परीक्षा केंद्र पहुंची थी। केंद्र के बाहर खड़े एक युवक ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान शिक्षिका अंजना ने उत्तरपुस्तिका देने से मना कर दिया और महिला पुलिसकर्मी से भी झूमाझटकी की। जब उसके मुंह से स्कार्फ हटाया तो वह शिक्षिका अंजना राय थी। उसके पास से जो उत्तरपुस्तिका जब्त की, उसमें उसके बेटे का नाम लिखा है, जिसमें सभी प्रश्न हल करना पाया गया। जांच में पाया गया कि उसका बेटा परीक्षा केंद्र में था, उसके पास और उसकी मम्मी के पास अलग-अलग नंबर की उत्तरपुस्तिका पाई गई, लेकिन दोनों उत्तरपुस्तिकाएं इसी परीक्षा केंद्र की थीं।