भोपाल। सेवा भारती सुभाष मंडल भोपाल के सदस्यों ने अयोध्या नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र क्रेशर बस्ती ग्राम अरेडी आदिवासी सेवा बस्ती में 40 के लगभग गरीब परिवारों को तिरपाल का वितरण किया।
सुभाष मंडल के सचिव नरेन्द्र खुबानी ने बताया गरीबों की व्यथा कथा का कोई अंत नहीं है। बारिश में उनकी झुग्गियों की छतों से रिसता पानी उन्हें और दुखी कर देता है। हमने अपनी आंखों से देखा है और गरीब बस्ती में जाकर लगभग 40 झुग्गियों में तिरपाल बांटकर उनके दुखों को कम करने की कोशिश की। कीचड़ भरे रास्तों पर सेवा के जूनून ने हमें कठिनाई का अनुभव नहीं, बल्कि आनंद दिया। सेवा के इस कार्य में संस्था के राधेश्याम साबू, मुकेश ठाकुर हमारे साथ थे। सेवा बस्तियों में चलने वाले बाल गोकुलम से पूजा चौहान तथा संस्कारशाला से किरण लोधी दोनों अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं।
श्री खुबानी ने बताया अभी भी कई क्षेत्रों की लगभग 25 झुग्गियों में प्लास्टिक तिरपाल की जरूरत है। श्री खुबानी ने इस सेवा कार्य में समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है।