रायसेन। मप्र पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च से जिले के भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध भोजेश्वर महादेव शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय “महादेव” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने भोजपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी विकाश शाहवाल भी साथ रहे। एसपी बोले मन्दिर परिसर सहित अंदर शिवभक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।
भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध भोजेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय “महादेव” महोत्सव के पहले दिन 8 मार्च को बेरदी-बधाई लोकनृत्य जुगल किशोर नामदेव एवं साथी, सागर, शिरीष राजपुरोहित, उज्जैन के निर्देशन में “महादेव” लीलानाट्य एवं सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
भोजपुर में “महादेव” महोत्सव दूसरे दिन 9 मार्च को सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य, सुमन साहा, कोलकाता के निर्देशन में सतीश लीला नाट्य, सुधा रघुरामन एवं साथी, दिल्ली द्वारा शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और ध्वनि ब्रदर्स, भोपाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, सुश्री अमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं सुश्री रक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम सायं 6.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।