रायसेन। सांची क्षेत्र के प्रापर्टी डीलर प्रहलाद सिंह ठाकुर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पिछले दिनों प्रहलाद की लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि मढ़वाई का रहने वाला प्रहलाद सिंह पिता भवानी सिंह ठाकुर जमीनें, प्लाट खरीदने-बेचने के कारोबार से जुड़ा था। आरोपी शुभम गोलू तिवारी ने प्रापर्टी डीलर प्रहलाद से सेमरा में 2 बीघा जमीन का 15 लाख रुपये में एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट सहित 5 लाख रुपये शुभम को वादे के मुताबिक प्रहलाद सिंह देने को राजी नहीं था। आरोपी शुभम तिवारी ने घर के जेवर बेचकर प्रहलाद को रुपए दिए थे। शुभम तिवारी ने कई बार रुपये देने की बातें की, लेकिन प्रहलाद साफ मुकर गया। आरोपी शुभम उर्फ गोलू तिवारी पिता रघुवर दयाल उम्र 33 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर मन्दिर किले अंदर विदिशा ने अपने साथी शुभम उर्फ पट्टू पटेल पिता स्व. युवराज सिंह पटेल उम्र 33 वर्ष सिंधी कालोनी विदिशा के साथ हत्या की योजना बनाई। शुभम तिवारी और शुभम पटेल अवैध देसी पिस्टल लेकर बाइक से सांची के कमापुर माता मंदिर पहुंचे और प्रहलाद ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी।