स्वतंत्रता दिवस पर रानी कमलापति स्टेशन पर हुआ आयोजन
भोपाल। जो बच्चे बदकिस्मती से अकेले रह जाते हैं या जिनके अपने दूर चले जाते हैं लोग उन्हें अनाथ कहते है, किंतु उनके नाथ तो स्वयं भगवान होते है। उनका परिवार नहीं, महापरिवार होता है जिसमें मैं होता हूं, आप होते हैं, हम सब होते हैं। भारतीय रेलवे के भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया की यही सोच उन्हें महान बनाती है और दु:ख दर्द को महसूस करने की यही भावना उन्होंने अपने कर्मचारियों में समाहित की है। इसी तारतम्य में 15 अगस्त 2024 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के सिध्दांतों का अनुशरण करते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री तिवारी एवं श्री पंकज दुबे तथा असिस्टेंट वाणिज्य प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल के टिकट चेकिंग परिवार ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एसओएस बालग्राम संस्था के बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया।
रेलवे स्टेशन के बड़े हाल में बच्चों की सुरक्षा हेतु बीच की लाल कुर्सियां बच्चों के लिए आरक्षित थीं, दोनों तरफ़ रेल परिवार के बैठने की विशेष व्यवस्था थी। श्री सौरभ कटारिया ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने राष्ट्रध्वज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा सभी से राष्ट्रगान उद्घोष करवाया गया। श्री एस पी शर्मा ने वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। श्री अरुण श्रीवास्तव, श्री सुनील वर्गीस, श्रीमती मंजू पटेल, श्री राजकुमार त्रिवेदी ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीटीआई श्री अरुण श्रीवास्तव ने कविता पाठ किया। डीसीटीआई श्री सुनील वर्गीस, श्री दिनेश सोनी अमित शर्मा, उनकी धर्मपत्नी और अन्य स्टाफ ने राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
वरिष्ठ रेल मंडल प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने प्रत्येक बच्चे से परिचय किया और उन्हें पढ़-लिखकर अच्छा कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया, फिर बच्चों को मिठाई, फल खेल सामग्री, पाठ्य सामग्री, गिफ्ट हेम्पर तथा राष्ट्र ध्वज का प्रतीक वितरित किया गया।