भोपाल। राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग को लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं कि शनिवार की सुबह मंत्रालय (वल्लभ भवन) की तीन मंजिलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सेना के जवान और 50 से अधिक दमकलें आग पर काबू पाने में जुटीं हुई हैं। इसमें कुछ कर्मचारी भी झुलस गए हैं, जिनकी संख्या पांच बताई जा रही है। इन कर्मचारियों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आग की घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल से धुआं उठते हुए देखा गया, यह धुआं तीसरी और चौथी मंजिल पर भी जा रहा था। पांचवीं मंजिल पर मौजूद कर्मचारियों ने करीब सुबह 9 बजे आग लगने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग से सबसे ज्यादा नुकसान पांचवीं मंजिल पर हुआ है। आग सीएम के पुराने कक्ष तक पहुंच चुकी थी। इसके छह साल पहले भी मंत्रालय में आग लगी थी।
सतपुड़ा भवन में 9 माह पहले लगी थी आग
बता दें कि जून 2023 में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी थी, जिसने सतपुड़ा भवन को तबाह कर दिया था। इससे बिल्डिंग को नुकसान हुआ था। साथ ही कई विभागों की फाइलें जल गईं थीं।