भोपाल। सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र के माध्यम से जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा की मांग की है। इस संबंधी गृह मंत्री शाह ने सांसद राणा को जवाब भी भेजा है।
अमरावती में मिला था धमकी का पत्र
मामला दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है, जब पं. प्रदीप मिश्रा अमरावती कथा करने गए थे। यहां उन्होंने 16 से 20 दिसंबर तक शिवमहापुराण कथा की थी। इस दौरान उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। पं. मिश्रा ने धमकी मिलने की जानकारी सांसद नवनीत राणा को दी थी। सांसद राणा ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री शाह को पत्र लिखा था। 10 फरवरी को उन्हें शाह का पत्र मिला है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि मामला महाराष्ट्र का है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय से पंडित जी को पहले से ही सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है।