बैतूल। वाहन चोरी के मामले तो सामने आते ही रहते हैं, लेकिन एक ऐसा भी मामला सामने आया कि पिकअप सहित उसमें सो रहे मालिक को दो चोर लेकर भाग गए। एक ट्रक चालक ने पिकअप और उसके मालिक को चोरी होने से बचाया। यह रोचक मामला बैतूल जिले का है।
बैतूल जिले के ग्राम पाढर निवासी सालकराम राठौर गांव-गांव जाकर गल्ला खरीदते हैं। सालकराम बुधवार को अपनी पिकअप क्रमांक एमपी48 जेडबी 1778 से गल्ला खरीदने हाथीकुंड गांव गए थे। वहां से रात लगभग 9 बजे वह अपने गांव पाढर लौटे। पिकअप में करीब 15 बोरा गेहंू और अन्य अनाज भरा हुआ था, रात में हम्माल नहीं मिलने के कारण यह अनाज व्यापारी अपने घर के सामने खड़ा कर उसके केबिन में सो गए। बुधवार की रात करीब एक बजे दो अज्ञात चोर उसकी पिकअप को लेकर जा रहे थे, गहरी नींद में सो रहे सालकराम की रास्ते में जैसे ही नींद खुली तो वह वह घबरा गए और चोर-चोर चिल्लाने लगे, तब तक चोर पिकअप पाढर से 10 किमी दूर उड़दन गांव तक ले चुके थे। सालकराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने उड़दन पेट्रोल पंप के पास पिकअप को ओवरटेक कर रोका, इस दौरान पिकअप से उतरकर दोनों बदमाश भाग गए। सालकराम ने गुरुवार को पाढर पुलिस चौकी में उसके साथ हुई वारदात की सूचना दी। उनका कहना है कि वह अपनी पिकअप में नहीं सोते तो गेहूं व अन्य अनाज सहित उनकी पिकअप चोरी हो जाती।