एनआईटीटीटीआर भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, हुए कई कार्यक्रम
भोपाल। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक डॉ. सीसी त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड के उद्घाटन के साथ कई कार्यक्रम हुए।
वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन
ध्वजारोहण के साथ निदेशक डॉ सी सी त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि आइए हम मिलकर ऐसा भारत बनाएं, जो न केवल हमारे पूर्वजों के सपनों का सम्मान करता है, बल्कि विश्व के लिए एक मिसाल भी कायम करता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने संविधान के मूल्यों को बनाए रखें, एक अधिक एकजुट और प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में काम करें और समाज के विकास और कल्याण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर श्रीमती वंदना त्रिपाठी भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड का उदघाटन भी किया गया।