जबलपुर। 14 फरवरी को देशभर में वैलेंटाइन डे मनाया गया। इससे कई स्कूल भी अछूते नहीं रहे। बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी ने भी यह डे जमकर मनाया, लेकिन जबलपुर जिले का एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन कर और उन पर फूल वर्षा कर उनसे आशीर्वाद लिया। यह स्कूल है पाटन नगर का तान्या कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल।
स्कूल के बच्चो का जन्मदिन भी मनाया
बुधवार को वसंत पंचमी के अवसर पर इस स्कूल में बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन करने के बाद अपने माता-पिता का पूजन करने पर उन पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर स्कूल के जिन बच्चों का जन्मदिन था, उनका भी जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इन बच्चों को स्कूल के प्राचार्य चरण सिंह ठाकुर ने उपहार भी प्रदान किया। इसके साथ ही जिन बच्चों के माता-पिता इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए थे, ऐसे बच्चों को कहा गया था कि वे अपने घर पर ही माता-पिता का पूजन उनसे आशीर्वाद लें। स्कूल के बच्चों द्वारा राम आएंगे भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक राजेश दुबे, सुदीप नेमा, हर्ष मनोज दुबे, दीपक विश्वकर्मा, झुम्मक पटेल, अरविंद अवस्थी, जगमोहन पटेल, सुशील पांडे (गोलू), सचिन नामदेव, सुजीत जैन, आशीष अग्रवाल, पुष्पेंद्र लोधी सपत्नीक और स्कूल के उपप्राचार्य ठाकुर सुजीत सिंह , वरिष्ठ शिक्षक प्रताप नामदेव, बृजेश विश्वकर्मा, अनिल पटेल, हेमंत शर्मा जसपाल सिंह ,नीरज पटेल, कमलेश नामदेव, अंशुल दुबे, अश्वनी दुबे, महेंद्र चौबे , अंशुल पांडे, राजेश्वर नाथ चौबे, सीताराम ठाकुर , मनीषा ठाकुर, रश्मि विश्वकर्मा अर्चना बर्मन ,अनीता पटेल, नन्ही ठाकुर ,शिवानी नामदेव, ज्योति रैकवार ,अंजलि श्रीवास, पूजा झरिया, कीर्ति जैन ,वर्षा साहू अंजूश्री मिश्रा, दीपा जयसिंघानी, अंजना मिश्रा, प्रिया तिवारी प्रिया गुप्ता ,शालनी ठाकुर ,भावना सेन ,निहारिका विश्वकर्मा ,सौम्या मालवीय ,श्वेता ठाकुर, प्रियंका दुबे, संगीता पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।