वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार देर रात सूरत से वाराणसी पहुंचेंगे। यहां कल 23 फरवरी को सीरगोवर्धन में संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर शीश नवाएंगे और संगत में लंगर भी छकेंगे। सीरगोवर्धन और करखियांव में जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे।
सीरगोवर्धन में जनसभा से पहले पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनसे संवाद भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करखियांव में अमूल प्लांट सहित पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
14 हजार करोड़ की सौगात देंगे
सीरगोवर्धन में जनसभा से पहले पीएम मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनसे संवाद भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करखियांव में अमूल प्लांट सहित पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
पीएम मोदी संत निरंजन दास से करेंगे मुलाकात
पीएम सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे और संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सहित 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं को लोकार्पण करेंगे।