छिंदवाड़ा में एक छात्रा के पिता ने एग्जाम सेंटर के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी। केन्द्राध्यक्ष का आरोप है कि छात्रा के पिता परीक्षा के दौरान आए और धमकी देते हुए कहने लगे- तुम मेरी बेटी को एग्जाम में नकल नहीं करने दे रहे हो। अगर उसे ज्यादा परेशान किया तो तुम्हें जान से मार दूंगा।
मामला छिंदवाड़ा जिले के शासकीय बालक उमावि चांद एग्जाम सेंटर का है। केन्द्राध्यक्ष संजय नागले ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। नागले का कहना है कि 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए उन्हें शासकीय बालक उमावि चांद एग्जाम सेंटर का केन्द्राध्यक्ष बनाया है। 16 फरवरी को सुबह सभी छात्र पेपर दे रहे थे। एग्जाम के बीच एक छात्रा के पिता आए और बेटी को नकल कराने का दबाव बनाने लगे। पुलिस ने आरोपी पेरेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी का कहना है कि केन्द्राध्यक्ष के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं है। मेरी बेटी शासकीय बालक उमावि चांद एग्जाम सेंटर में बायोलॉजी का एग्जाम दे रही थी। वहां बच्चों को पीने के पानी की सुविधा नहीं थी। मैंने केन्द्राध्यक्ष को सिर्फ पानी का इंतजाम करने के लिए कहा था। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। मुझ पर लगाए सारे आरोप निराधार हैं।